हैदराबाद के खिलाफ नहीं चलता नरेन का बल्ला, स्टार्क के सामने फुस्स हो जाते हेड; जानें SRH vs KKR मैच के रोचक आंकड़े

IPL Final 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हुआ था और अब करीब दो महीनों के रोमांच के बाद फाइनल मुकाबले का समय आ गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), प्वाइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रही थीं. KKR ने पहले क्वालीफायर मैच में SRH को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में स्थान पक्का किया था. दूसरी ओर हैदराबाद को टेबल में टॉप-2 में रहने के कारण फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिला. हैदराबाद ने अब क्वालीफायर 2 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

SRH vs KKR हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक आईपीएल के इतिहास में 27 बार आमने-सामने आए हैं. ये हैरान कर देने वाला तथ्य है कि इन 27 मुकाबलों में 66 प्रतिशत मौकों पर KKR विजयी रही है. कोलकाता ने 18 बार जीत दर्ज की है, वहीं SRH केवल 9 बार विजय प्राप्त कर सकी है. आईपीएल 2024 पर नजर डालें तो लीग स्टेज में दोनों टीमों का सामना केवल एक बार हुआ, जिसमें KKR ने 4 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं क्वालीफायर मैच में भी कोलकाता को ही जीत मिली थी. फाइनल मुकाबले से पूर्व ये आंकड़े KKR के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.

सात बार टेबल टॉपर जीती है ट्रॉफी

2024 में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब समाप्त होने वाला है. इससे पहले हो चुके 16 सीजन पर नजर डालें तो आज तक सात बार ऐसा हुआ है जब टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी. ऐसा करने वाली सबसे पहली टीम राजस्थान रॉयल्स रही, जिसने 2008 में टेबल टॉपर रहते हुए ट्रॉफी जीती थी. मुंबई इंडियंस (2013, 2017, 2019) अब तक चार बार टेबल टॉपर रहते हुए ट्रॉफी जीत चुकी है. उनके अलावा एक बार चेन्नई सुपर किंग्स (2018) और एक बार गुजरात टाइटंस (2022) ने टेबल के टॉप पर रहने के बाद चैंपियन बनी थी. दूसरी ओर 6 मौकों पर दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम भी चैंपियन होने का तमगा हासिल कर चुकी है.

हेड को 5 बार बोल्ड कर चुके हैं स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क की प्रतिद्वंदिता ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट के दिनों से चली आ रही है. वो स्टार्क ही थे, जिन्होंने SRH vs KKR क्वालीफायर 1 मैच में हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था. ये बात है 2015 की जब वनडे कप और शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में खेलते हुए स्टार्क ने तीन हफ्तों के अंदर हेड को तीन बार क्लीन बोल्ड किया था. 2017 में स्टार्क डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए हेड को चौथी बार बोल्ड किया. अब जब ट्रेविस हेड अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं, तब भी स्टार्क ने आईपीएल 2024 में हेड को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था.

टी नटराजन ने हमेशा KKR के खिलाफ लिया है विकेट

टी नटराजन बाएं हाथ के बेहद प्रतिभावान गेंदबाज हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटकाए हैं. नटराजन कई साल से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. अब तक नटराजन ने KKR के खिलाफ 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. अब तक एक भी मैच ऐसा नहीं रहा है जब नटराजन ने कोलकाता के खिलाफ कम से कम एक विकेट ना लिया हो. ऐसे में फाइनल मुकाबले में नटराजन की भूमिका अहम रह सकती है.

सुनील नरेन का बल्ला SRH के खिलाफ खामोश

सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में करीब 180 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. नरेन ने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की खूब कुटाई की है, लेकिन SRH के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा खामोश रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नरेन का आज तक सर्वाधिक स्कोर 29 रन रहा है. वहीं 2024 में SRH के खिलाफ 2 मैचों में नरेन केवल 23 रन बना पाए. आईपीएल 2024 के फाइनल में भी नरेन को रोकना हैदराबाद को ट्रॉफी जिता सकता है.

2024 में चेपॉक स्टेडियम पर चेजिंग टीम हावी

आईपीएल 2024 का फाइनल मैच हैदराबाद और कोलकाता के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन अब तक चेपॉक स्टेडियम में आठ मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार चेजिंग टीम और केवल 3 बार पहले खेलने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का चयन कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

अफवाह है हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर! चहल और धनश्री के डाइवोर्स की भी फैली थी रूमर