IPL Final 2024: ट्रेविस हेड से मिचेल स्टार्क तक, जानें आईपीएल फाइनल के टॉप खिलाड़ियों के आंकड़े
IPL Final 2024 KKR vs SRH Top Players Stats: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच आज यानी 26 मई, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. इस खिताबी जंग में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर शानदार प्रदर्शन करने की ज़िम्मेदारी होगी. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ियों के आंकड़े.
कोलकाता के टॉप 5 खिलाड़ियों के आंकड़े
1- सुनील नरेन
कोलकाता के लिए सुनील नरेन इस सीज़न किसी वरदान से कम साबित नहीं हुए हैं. नरेन ने ओपनिंग पर बल्लेबाज़ी करते हुए खूब रन बनाए और साथ ही बॉलिंग में भी कमाल किया. बैटिंग करते हुए नरेन ने 37.08 की औसत और 179.85 के स्ट्राइक रेट से 482 रन स्कोर कर लिए हैं और बॉलिंग में 22 की औसत से 16 विकेट चटका लिए हैं. बैटिंग में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए लिए हैं.
2- आंद्रे रसेल
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल भी अहम ऑलराउंडर साबित हुए हैं. रसेल ने बैटिंग में 31.71 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए और बॉलिंग में कमाल करते हुए 17.25 की औसत से 16 विकेट झटके.
3- मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क लीग स्टेज में काफी महंगे साबित हुए और उन्हें ज़्यादा विकेट भी नहीं मिले थे. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर-1 में स्टार्क ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 34 विकेट झटके थे. वहीं ओवरऑल स्टार्क ने अब तक 26.67 की औसत से 15 विकेट चटका लिए हैं.
4- हर्षित राणा
पूरे सीज़न अपनी स्लोअर गेंदों से चकमा देने वाले हर्षित राणा कोलकाता के लिए अच्छे तेज़ गेंदबाज़ साबित हुए. हर्षित ने अब तक 21.12 की औसत से 17 विकेट चटका लिए हैं.
5- वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कई बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया है. उन्होंने अब तक 19.65 की औसत से 20 विकेट चटका लिए हैं.
हैदराबाद के टॉप पांच खिलाड़ियों के आंकड़े
1- ट्रेविस हेड
हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने अब तक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया है. हेड ने अपनी बैटिंग से विरोधी टीम के गेंदबाज़ों के मन खौफ पैदा किया है. अब तक हेड ने 43.62 की औसत और 192.20 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
2- अभिषेक शर्मा
हैदराबाद के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा ने अब तक ताबड़तोड़ बैटिंग की है. उन्होंने 34.43 की औसत और 207.76 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले.
3- हेनरिक क्लासेन
हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने भी इस सीज़न धमाकेदार पारियां ही खेली हैं. क्लासेन ने अब तक 42.09 की औसत और 176.05 के स्ट्राइक रेट से 463 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए. क्लासेन 18 चौके और 38 छक्के जड़ चुके हैं.
4- शाहबाज़ अहमद
ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद ने वक़्त के हिसाब से टीम के लिए गेंद और बल्ले योगदान दिया है. बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.88 की औसत और 130.19 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बना लिए हैं. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए 6 विकेट चटका लिए हैं.
5- भुवनेश्वर कुमार
स्विंग तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 11 विकेट चटका लिए हैं. नई गेंद के साथ भुवी ज़्यादा खतरनाक साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें...
Hardik Pandya Divorce: शादी पर जूता चुराई में हार्दिक पांड्या ने दिए थे लाखों रुपये, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश