Free WiFi ऐप्स डाउनलोड करने से पहले इसे जरूर पढ़ें, वरना हो जाएगा लाखों का नुकसान!
WiFi Scam: हमें जब भी फ्री (Free) शब्द या दिखाई देता है तो हम उसकी तरफ बहुत ही जल्द आकर्षित हो जाते है. उसके बाद हम फ्री मिलने वाली चीज के बारे में सोचना बंद कर देते है. हम स बात का विचार नहीं करते कि क्या ये चीज़ हमारे लिए सच में फायदेमंद है भी या नहीं. बस फ्री में मिल रही है तो रख लेते है. इंटरनेट की ऑनलाइन दुनिया में फ्री चीजों का लालच देकर ही हैकर्स आम लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं.
फ्री वाई-फाई वाले ऐप्स
अब आज कल के इस डिजिटल युग में Internet और WiFi तो ज्यादातर लोगों को चाहिए होता है. इसके बिना हमारा काम ही नहीं चल सकता चैटिंग करने से लेकर पेमेंट करने तक हमें हर चीज में इंटरनेट एक्सेस चाहिए होता है. इसी के वजह से मार्केट में मोबाइल फोन्स के लिए कुछ ऐप्स आ रहे हैं जो कि आपको Free WiFi देने का दावा करते है.
Instagram, WhatsApp, Facebook से लेकर सारे सोशल मीडिया और साथ ही Google search रिजल्ट्स में भी फ्री Wifi वाली ऐप्स की ad दिख जाती है, जो कि आपको जीवन भर फ्री वाईफाई देने का इंतजाम करने का दावा करते हैं. आप जैसे ही इन ऐप्स को इन्स्टॉल कर ओपन करेंगे तो इसमें काफी सारे WiFi कनेक्ट करने के ऑप्शन दिखेंगे और साथ ही कई वाईफाई कनेक्शन के तो तो पासवर्ड भी आपकी स्क्रीन पर दिख जाएंगे, लेकिन वो कभी कनेक्ट नहीं होंगे.
फर्ज़ी ऐप्स के चक्कर में ना पड़ें
फ्री वाई-फाई देने वाले ऐप्स कनेक्ट इसलिए नहीं होते हैं, क्योंकि ये सारे ऐप्स नकली होते हैं. इन ऐप्स को जैसे ही आप डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं, ये आपके फोन में मौजूद सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासवर्ड्स, कॉन्टैक्ट लिस्ट, चैट्स आदि चुरा लेते हैं, जिसके जरिए आपको भविष्य में काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता है. यूज़र्स के पर्सनल डेटा को चुराने के लिए ही ऐसे ऐप्स फ्री में वाईफाई देने का झूठा विज्ञापन दिखाते हैं और फ्री देखते ही ज्यादतर लोग इन ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं.
ऐसे में आपको हमारी सलाह है कि आप कभी भी किसी भी फ्री वाईफाई ऐप्स को डाउनलोड ना करें और किसी भी पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि जगहों पर मौजूद फ्री वाईफाई कनेक्शन से अपने फोन को कनेक्ट ना करें. हैकर्स इन्हीं फ्री वाई-फाई के जरिए लोगों को अपनी जाल में फंसाने का प्लान बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: ये नहीं खरीदा तो क्या खरीदा? इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बड़ा ऑफर, यहां देखें डील