डिवोर्स नहीं लेंगे Hardik Pandya और Natasa Stankovic! पीआर स्ट्रैटेजी का हिस्सा हैं तलाक की खबरें?
Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हालांकि कपल ने इस मामले पर अब तक कोई सफाई नहीं दी है और ना ही अपना डिवोर्स कंफर्म किया है. इस बीच अब नेटिजन्स दावा कर रहे हैं कि हार्दिक और नताशा ने जानबूझकर तलाक की झूठी खबर फैलाई है. ये हार्दिक की पीआर स्ट्रैटेजी का हिस्सा है जिसके जरिए वे हमदर्दी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल री-एडिट पर एक यूजर ने लंबा पोस्ट करते हुए दावा किया है कि हार्दिक और नताशा तलाक नहीं ले रहे हैं. पोस्ट में लिखा है-'मैंने करीबी सूत्रों से सुना है कि हार्दिक और नताशा ओपन अरेंज मैरिज में हैं. वे दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और इंग्लैंड में भारत के वर्ल्ड कप के ठीक बाद अगस्त 2019-नवंबर 2019 के बीच उनका रिलेशन बना.'
'उनकी शादी की शर्तें हमेशा साफ थीं...'
यूजर ने आगे लिखा- 'रिलेशन के दौरान वे प्रेग्नेंट हो गए और उन्होंने इसके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. इसीलिए नए साल 2020 के दौरान उन्होंने अचानक सगाई की अनाउंसमेंट की और कोविड की वजह से शादी ग्रैंड तरीके से नहीं हो सकी. उनकी शादी की शर्तें हमेशा साफ थीं. उनकी शादी पूरी तरह से खुली है और वे दोनों जिसके साथ चाहें रह सकते हैं.'
हार्दिक और नताशा ने खुद फैलाई तलाक की अफवाह?
यूजर ने आगे दावा करते हुए लिखा- 'तलाक की यह अचानक फैली अफवाह भी आपसी सहमति से ही फैलती है. तलाक नहीं हो रहा है बल्कि पूरे आईपीएल फसाद और फ्लॉप शो के बाद हमदर्दी हासिल करने के लिए हार्दिक की पीआर स्ट्रैटेजी के तहत यह अफवाह फैलाई गई है. आप उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों जल्द ही एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करेंगे और इस अफवाह को पूरी तरह से खारिज करेंगे जिसे उन्होंने खुद फैलाया है.'
अब री-एटिड पर वायरल इस पोस्ट पर दूसरे यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya लापता! बीवी Natasa Stankovic से तलाक की खबरें आते ही Mumbai Indians के कैप्टन Missing