KKR vs SRH: गौतम गंभीर के नजर में जो था बेकार, आज वो देगा IPL Final में KKR को टक्कर!

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं. हालांकि, साल 2012 और 2014 में कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. इस बार उनकी टीम के सामने वो खिलाड़ी खड़ा है जिसे कभी गौतम गंभीर ने बेकार और साधारण कहा था. यहां हम बात कर रहे हैं पैट कमिंस की.

गंभीर के नजर में कमिंस थे साधारण

गौतम गंभी ने आठ महीने पहले पैट कमिंस पर बयान दिया था. जिसे आज याद किया जा रहा है. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम भी संघर्ष कर रही थी. तब गौतम गंभीर ने कहा था कि पैट कमिंस बेहद साधारण कप्तान साबित हुए हैं. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. इस बयान के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कप्तान चुना गया था.

एक दिलचस्प बात यह है कि जब 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, तब पैट कमिंस भी कोलकाता टीम का हिस्सा थे. लेकिन कप्तान रहते हुए गंभीर ने कमिंस को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका दिया. आपको बता दें कि पैट कमिंस का आईपीएल डेब्यू भी साल 2014 में कोलकाता के साथ हुआ था. तब उन्होंने एक मैच में सिर्फ एक विकेट लिया था.

आईपीएल 2024 में शानदार खेले पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में फाइनल मैच से पहले 15 मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में उन्होंने 9.29 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए हैं. उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने में सफल साबित हुई है. बता दें कि हैदराबाद तीसरी बार आईपीएल फाइनल खेल रही है. हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी.

यह भी पढ़ें:

IPL Final में टॉस हारने से हो सकता है बड़ा नुकसान? कई बार टॉस जीतने वाली टीमों ने मारी है बाजी!