बस्तर का 1000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर बयां करता है नागवंशी शासकों की गाथा, खासियत जान रह जाएंगे दंग

जगदलपुर से लगभग 60 किमी दूर नागवंशी शासनकाल मे बनाया गया, नारायणपाल गांव में लगभग 1 हजार साल पुराना मंदिर है. जिसे नारायणपाल विष्णु मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर का निर्माण नागवंशी शासकों ने किया था. यह मंदिर नागकालीन उन्नत वास्तुकला का अद्भुत प्रमाण है. इस मंदिर से शिलालेख मिले हैं. जिससे यह स्पष्ट होता है कि हजार साल पहले भी बस्तर के रहवासी देवालय निर्माण में राजाओं को धन देकर सहयोग करते रहे हैं. यह वही जगह है जहां जैनाचार्यों ने कई ग्रंथों की रचना की थी.