Skin Care Tips: एक हफ्ते तक अपने चेहरे पर लगा लें ये चीज, 8 दिन में चमकदार दिखने लगेगा आपका भी चेहरा
गर्मी के दिनों में चेहरे पर पिंपल्स और दाग धब्बे होने लगते हैं, जिससे अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में लोग पिंपल से छुटकारा पाने के लिए काफी कोशिश करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. अगर आप भी गर्मी में होने वाले पिंपल से परेशान हो गए हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने चेहरे पर लगाकर पिंपल्स और दाग धब्बों से राहत पा सकते हैं.
मलाई के फायदे
दूध की मलाई त्वचा के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है. इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. सदियों से लोग मलाई का इस्तेमाल चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए करते आ रहे हैं. बता दें की मलाई में वसा की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में काफी मदद करती है.
डेड स्किन हटाने में मददगार
यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में काफी मदद करती है. मलाई में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के सूजन को कम करते हैं और स्किन संबंधित सभी परेशानियों से राहत दिलाते हैं. आप चाहे तो मलाई में शहद को मिलकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. मलाई को हाथों पर लेकर चेहरे पर धीरे से मालिश करने पर डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है.
त्वचा को करें डिटॉक्स
चेहरे पर मलाई लगाकर कुछ मिनट तक मालिश करने से चेहरे पर जमी गंदगी साफ होती है. यह त्वचा को डिटॉक्स करने में काफी मदद करती है. चेहरे पर मलाई लगाने से पहले आपके चेहरे को साफ पानी से धोना होगा, फिर चेहरे को अच्छे से साफ कर मलाई को हथेली पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें, जिसके 10 से 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दे, उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले और तौलिए की मदद से चेहरा पौंछ लें.
चेहरे पर लाएं ग्लो
अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो मलाई का इस्तेमाल आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. नियमित रूप से चेहरे पर मलाई लगाने से चेहरा चमकदार बनता है और चेहरे पर ग्लो आने लगता है. मलाई की मदद से आप चेहरे पर होने वाली खुजली, जलन और लालिमा दूर कर सकते हैं.
पैच टेस्ट जरूर करें
हर किसी की त्वचा अलग-अलग होती है, किसी की स्किन पर मलाई सूट होती है, तो किसी की स्किन पर नहीं. मलाई का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. कुछ लोगों को मलाई से समस्या हो सकती है अगर ऐसा होता है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें.