Lok Sabha Elections 2024: 'तेजस्वी क्या जानें बाप के कारनामे...', जेपी नड्डा का लालू यादव पर तीखा हमला

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए बीजेपी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार आए हुए हैं. बिहार में उन्होंने जहानाबाद में रैली की.

जहानाबाद में रैली के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार के लोगों को एक बार फिर से जंगलराज की याद दिलाई.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

जंगल राज के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा,'2005 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही जाता था. किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे. ये तेजस्वी यादव क्या जानें बाप के कारनामे? बिहार को क्या-क्या मुसीबत झेलनी पड़ी है. मैं नहीं भूला हूं अभी तक"

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर की बात

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर उन्होने कहा, 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत हर घर की छत पर सरकारी खर्च से सौर ऊर्जा लगेगी. जिससे आपको मुफ्त बिजली मिलेगी और जो बिजली बचेगी उसे सरकार खरीदेगी. वो आपकी आमदनी का जरिया बनेगी.'

लालटेन युग में ले जाना चाहती है RJD

RJD पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की नई कहानी लिख रहा है और जहानाबाद अपने आप को इस विकास के साथ जोड़ रहा है. जिस सरकार ने यहां 15 साल राज किया, वो RJD बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहती है.'

महागठबंधन पर साधा निशाना

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'लालू यादव ने नौकरी के बदले जमीन का घोटाला किया. ममता ने टीचर भर्ती घोटाला किया. कांग्रेस के एक नेता के यहां से नोट गिनने में तीन दिन लग गए थे. ये लोग भ्रष्टाचारी हैं.'

यह भी पढ़ें: Bangladesh MP Murder: हनी ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस