Fact Check: हार के डर से कांग्रेस MLA ने तोड़ दिया EVM? जानिए वायरल वीडियो के पीछे का क्या है सच

EVM Vandalism Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायक ने ईवीएम के साथ तोड़फोड़ की है. मलयालम से ट्रांसलेट किए गए वीडियो टाइटल में कहा गया, 'हार के डर से कांग्रेस विधायक ने तोड़ दी वोटिंग मशीन'. 32 सेकेंड के वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसमें मलयालम न्यूज चैनल एशियानेट न्यूज का लोगो लगा हुआ है. उसमें वीडियो की तारीख 22 मई, 2024 बताई गई है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "आंध्र प्रदेश में एक मतदान केंद्र पर विधायक द्वारा ईवीएम तोड़ने का फुटेज". वीडियो के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है. हालांकि, जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई है.





फैक्ट चेक में क्या सामने आया है?

न्यूज मीटर ने जब इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि ये भ्रामक है. वीडियो में दिख रहा शख्स वाईएसआरसीपी या कहें वाईएसआर कांग्रेस के विधायक पी रामाकृष्ण रेड्डी थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के माचरला निर्वाचन क्षेत्र में एक ईवीएम में तोड़फोड़ की. वीडियो को लेकर रिसर्च करने पर पता चला कि कई सारे मेनस्ट्रीम न्यूज पोर्टल और आंध्र प्रदेश के स्थानीय न्यूज चैनल्स ने भी इस घटना का जिक्र किया है.

एनडीटीवी ने भी इस घटना को कवर किया है. उसने अपने न्यूज पोर्टल पर 'कैमरे पर आंध्र विधायक ने पोलिंग बूथ पर वीवीपैट को जमीन पर फेंका' नाम के शीर्षक से खबर प्रकाशित की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव आयोग ने बताया है कि विधायक को सात पोलिंग बूथों पर ईवीएम के साथ तोड़फोड़ करते हुए देखा गया है.

सीसीटीवी फुटेज में रामाकृष्ण रेड्डी को एक मतदान केंद्र में जबरदस्ती प्रवेश करते, मतदान उपकरण पर कब्जा करते और उसे जमीन पर फेंकते हुए देखा गया. एक स्थानीय तेलुगु समाचार पोर्टल ने बताया कि यह घटना इस साल 13 मई को आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा दोनों सीटों के लिए मतदान के दौरान हुई थी.

एशियानेट के लोगो वाला वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर 'फुटेज वायरल होने के बाद, चुनाव आयोग ने वाईएसआरसीपी विधायक के खिलाफ जांच की घोषणा की' शीर्षक के साथ अपलोड किया गया. इसी वीडियो को अब कांग्रेस विधायक से जोड़कर वायरल किया गया है.

क्या है असल सच्चाई?

फैक्ट चेक के बाद सामने आया कि ईवीएम के साथ तोड़फोड़ की गई है, लेकिन ऐसा करने वाला शख्स कांग्रेस विधायक नहीं, बल्कि वाईएसआर कांग्रेस एमएलए है. इस तरह वायरल हो रही वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है. वायरल वीडियो का कांग्रेस विधायक से कोई लेना नहीं है. मगर ईवीएम के साथ तोड़फोड़ जरूर की गई है.

Disclaimer: This story was originally published by News Meter, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.

यह भी पढ़ें: RSS ने चुनाव के बीच AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा को दिया समर्थन? जानिए वायरल लेटर की सच्चाई