IPL 2024: 'पैट कमिंस कोई भी फैसला लें...', चेपॉक की पिच पर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान
Shreyas Iyer On KKR vs SRH Final: आज आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि चेपॉक की पिच कैसी खेलेगी? क्या बल्लेबाज आसानी से रन बना पाएंगे या गेंदबाजों को मदद मिलेगी? लिहाजा, दोनों टीमों के लिए टॉस अहम माना जा रहा है. बहरहाल, इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिच पर अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने बताया कि फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की रणनीति क्या होगी?
'अगर हमारे विपक्षी कप्तान पैट कमिंस टॉस जीते तो...'
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि जिस पिच पर फाइनल खेला जाना है, उस पिच के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जस पिच पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वॉलीफायर-2 खेला गया, यह पिच बिल्कुल अलग होगी. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि अगर हमारे विपक्षी कप्तान पैट कमिंस टॉस जीते तो उम्मीद है कि वह जो भी फैसला लेंगे, हमारे लिए अच्छा होगा. हमारी टीम में बेहतरीन बल्लेबाजों के अलावा शानदार गेंदबाजी आक्रमण हैं. लिहाजा, हम हर हालात के लिए तैयार है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की कामयाबी में गौतम गंभीर का राज!
साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मेंटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह गौतम गंभीर टी20 फॉर्मेट को समझते हैं, वह काबिलेतारीफ है. बताते चलें कि इससे पहले गौतम गंभीर लंबे वक्त तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. बहरहाल, अब यह पूर्व भारतीय दिग्गज कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की जिम्मेदारी निभा रहा है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि जिस तरह कप्तान के तौर पर गौतम गंभीर को कामयाबी मिली, क्या वह मेंटर के तौर पर कामयाबी को दोहरा पाते हैं?
ये भी पढ़ें-
Team Head Coach: 'मैं अपना जी-जान लगा दूंगा...', भारतीय कोच बनने के लिए बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज
IPL 2024 Final Live Streaming: SRH-KKR के बीच कब, कहां और कैसे देखें फाइनल, यहां जानें फुल डिटेल्स