दिल्ली में नवजात बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, छोटे बच्चों को छोड़ फरार हो गए कर्मचारी
फायर डिपार्टमेंट ने ही जानकारी दी है कि शनिवार (25 मई) की देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई. एक बच्चे समेत 6 और शिशुओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है... फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से सात ने दम तोड़ दिया. वहीं पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और एक वेंटिलेटर पर है. वहीं इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने आखों देखा हाल बताया.