West bengal के बेहद करीब पहुंचा Remal cyclone, मौसम विभाग ने इन 4 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

चक्रवाती तूफान 'रेमल' रविवार यानि आज पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. इस चक्रवाती तूफान को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है. इस तूफ़ान की वजह से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में अत्यधिक भारी बारिश के साथ 130 किमी / घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं... भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. चक्रवाती तूफान 'रेमल' के समुद्री तट से टकराने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 1.5 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं.