Asthma Stages: अस्थमा के होते हैं चार स्टेज, जानें कौन ज्यादा 'खतरनाक', कैसे रखें खुद को सेफ ?

इंटरमिटेंट अस्थमा :अस्थमा का पहला स्टेज इंटरमिटेंट अस्थमा (Intermittent Asthma) होता है. इसके लक्षण हफ्ते में दो या उससे भी कम दिन महसूस हो सकते हैं. ऐसे में मरीजों को सांस की दिक्कत होने पर रात में बार-बार उठना नहीं पड़ता है. इस स्टेज में फेफड़ों की क्षमता 80% या उससे ज्यादा हो सकती है. इसमें इनहेलर की जरूरत कम पड़ती है.