Manoj Tiwari Cars: राजनेता मनोज तिवारी के पास हैं करोड़ों की गाड़ियां, कलेक्शन में Audi-Mercedes शामिल
Manoj Tiwari Eight Cars: भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे दिल्ली से सांसद हैं और उनकी पार्टी ने फिर एक बार लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. अपने नामांकन के साथ ही राजनेता मनोज तिवारी ने अपने प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जानकारी चुनाव आयोग के समक्ष रखी, जिससे पता चलता है कि मनोज तिवारी के पास एक, दो या तीन नहीं बल्कि आठ गाड़ियों का कलेक्शन है.
इसके बारे में जानकारी माय नेता डॉट इन्फो की वेबसाइट से ली गई है. इस वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी के पास गाड़ियों का काफिला है. इन गाड़ियों की कीमत लाखों में हैं. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के एक बड़े स्टार हैं. तो चलिए जानते हैं कि मनोज तिवारी के कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं.
Audi Q7
माय नेता डॉट इन्फो की जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी के पास ऑडी Q7 का 07.3.0TD1 मॉडल है, जिसे दिल्ली के सांसद ने साल 2011 में खरीदा था. आज के समय में ऑडी Q7 की एक्स-शोरूम प्राइस 86.92 लाख रुपये से शुरू है.
2013 Innova
मोनज तिवारी टोयोटा इनोवा साल 2013 में खरीद चुके हैं. इस समय टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.30 लाख रुपये तक जाती है.
Mercedes-Benz E280
मर्सिडीज-बेंज E280 को एक्टर मनोज तिवारी साल 2007 में खरीद चुके हैं. इस कार की आज के समय में कीमत 84,58,450 रुपये है.
Honda City GXI
मनोज तिवारी के कार कलेक्शन में होंडा की गाड़ी भी शामिल है. इस कार को राजनेता ने साल 2004 में खरीदा था. इस कार की इस समय एक्स-शोरूम प्राइस 12,08,100 रुपये से शुरू है. होंडा की ये कार 18.4 kmpl का माइलेज देती है.
Toyota Fortuner
मनोज तिवारी के गाड़ियों के काफिले में फॉर्च्यूनर भी शामिल है. इस कार को दिल्ली के सांसद साल 2010 में खरीद चुके हैं. इस गाड़ी की आज के समय में कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू है और 51.44 लाख रुपये तक इस मॉडल की कीमत जाती है. ये एक 7-सीटर एसयूवी है.
Grand Vitara Alpha Plus
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा स्ट्रांग एल्फा प्लस को मनोज तिवारी साल 2011 में अपने घर लेकर आए. इस समय इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू है. अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से इन कारों की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
Isuzu D Max V Cross
माय नेता डॉट इन्फो की जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी ने Isuzu V क्रॉस D मैक्स को साल 2017 में खरीदा. इस पिक-अप ट्रक के इंटीरियर को कार की तरह रखा गया है. आज के समय में इस वाहन की एक्स-शोरूम प्राइस 22.07 लाख रुपये से शुरू है.
Maruti/ Vitara Brezza
मारुति/ विटारा ब्रेजा Zdi Plus भी राजनेता के कलेक्शन में शामिल है. माय नेता डॉट इन्फो की जानकारी के मुताबिक, इस कार को मनोज तिवारी साल 2016 में अपने घर लाए थे. इस कार की साल 2024 में कीमत 8 लाख रुपये के करीब है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki: बेहतर माइलेज, हाई पावर इंजन और टैक्स में बड़ी छूट, फ्री GST में मिल रही मारुति की ये सस्ती कार?