SRH vs KKR: आईपीएल फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, पलक झपकते ही बदल देंगे गेम!

Players To Watch In IPL 2024 Final: आज आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. इससे पहले क्वॉलीफायर-1 में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. लिहाजा, सनराइजर्स हैदराबाद हिसाब बराबर करने के इरादे से फाइनल में उतरेगी. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों के 5 खिलाड़ियों पर जो अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.

ट्रेविस हेड

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड का बल्ला खूब चला है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों में ट्रेविस हेड जल्दी पवैलियन का रूख कर गए, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. अब तक इस सीजन ट्रेविस हेड 14 मैचों में 43.62 की एवरेज से 567 रन बना चुके हैं. ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं.

अभिषेक शर्मा

अब तक इस सीजन अभिषेक शर्मा 15 मैचों में 34.43 की एवरेज से 482 रन बना चुके हैं. लेकिन अंदाज में बल्लेबाजी की है, वह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सीजन अभिषेक शर्मा तकरीबन हर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को तूफानी शुरूआत देते रहे हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि केकेआर के खिलाफ फाइनल में अभिषेक शर्मा किस तरह बल्लेबाजी करते हैं?

सुनील नरेन

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में जलवा दिखाया है. अब तक इस सीजन सुनील नरेन 13 मैचों में 37.08 की एवरेज से 482 रन बना चुके हैं. दरअसल, जिस तरह की फॉर्म में सुनील नरेन चल रहे हैं, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए बड़ी आफत साबित हो सकते हैं.

हेनरिक क्लासेन

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मजबूत कड़ी रहे हैं, तो मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. अब तक इस सीजन हेनरिक क्लासेन 15 मैचों में 42.09 की एवरेज से 463 रन बना चुके हैं.

वरुण चक्रवर्थी

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्थी सबसे बड़े हथियार बनकर उभरे हैं. वरुण चक्रवर्थी ने महज विकेट ही नहीं झटके, बल्कि बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया. इस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. अब तक इस सीजन वरुण चक्रवर्थी ने 13 मैचों में 19.65 की एवरेज से 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें-

Team Head Coach: 'मैं अपना जी-जान लगा दूंगा...', भारतीय कोच बनने के लिए बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज