पैपराजी कल्चर पर बोलीं जाह्नवी कपूर- हर सेलेब का राशन कॉर्ड है, जिनकी फोटो नहीं बिकती वो बुलाते हैं
Janhvi Kapoor on Paparazzi Culture: बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर आजकल अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वो लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने मुंबई में पैपराजी कल्चर के बारे में खुलकर बात की है.
क्या है पैपराजी कल्चर?
घर, जिम, रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट, पार्टी जैसी जगहों पर फिल्मी सेलेब्स को स्पॉट किया जाता है, यहीं पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करते हैं. वेस्टर्न मीडिया में पैपराजी कल्चर लंबे समय से रहा है जो कि अब देश में काफी तेजी से हिट हो चुका है. ऐसे में कई बार ऐसे मौके आते हैं कि सोशल मीडिया के इस जमाने में फैंस-फॉलोअर्स पूछते हैं कि आखिर इन पैपराजी को बुलाता कौन है? कई स्टार इसपर बात करने से बचते हैं तो कई खुलकर बोल भी चुके हैं.
View this post on Instagram A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)
जाह्नवी कपूर ने क्या कहा
हाल में ही लल्लनटॉप से बातचीत में जाह्नवी कपूर ने कहा- मुंबई में हर सेलिब्रेटी का एक राशन कॉर्ड है. ऐसा कई बार हुई है कि वो गाड़ी को फॉलो करते हैं. उन्हें हर फोटो का पैसा मिलता है. हर सेलिब्रेटी का एक राशन कार्ड है. उन्हें पता है कि किसकी पिक्चर कितने में बिकती है, उस हिसाब से वो फोटो खींचते हैं. अगर किसी का रेट कम होता होता है तो उन्हें लोग बुलाते हैं.
'आप बच भी सकते हैं'
आगे उन्होंने कहा- जैसे अभी मेरी फिल्म की प्रमोशन चल रही है, तो उनको एयरपोर्ट पर बुलाया गया था मेरी फोटो खींचने के लिए. साथ ही जाह्नवी कपूर ने कहा कि ऐसा नहीं कि आप पैपराजी से बच नहीं सकते. जब आप फिल्म की प्रमोशन नहीं कर रहे हैं, शूट पर नहीं जा रही तो आप एक्ट्रा एफर्ट लोगे तो आप गायब हो सकते हो, नहीं दिखोगे.
जाह्नवी की फिल्म आने वाली है, इसमें वो राजकुमार राव के साथ दिखेंगी. इस फिल्म में वो एक फीमेल क्रिकेटर का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म के लिए जाह्नवी ने बकायदे क्रिकेट की कोचिंग भी ली थी.
ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2024: कान्स में छाया भारत, पायल कपाड़िया की फिल्म का जलवा, अनसूया सेनगुप्ता बनीं बेस्ट एक्ट्रेस