पानी की कमी पर VIT में प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने जारी किया सर्कुलर, छात्रों को दी ये अजीब सलाह
Sehore VIT College Circular: पानी के लिए स्टूडेंट्स के प्रदर्शन से अचानक सुर्खियों में आए वीआईटी कॉलेज का हास्याप्रद सर्कुलर अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीआईटी कॉलेज के इस सर्कुलर की लोग जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.
इस सर्कुलर में वीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने अपने छात्रों को कम मिर्च वाला खाना खाने की सलाह दी है. कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि कम मिर्च वाला खाना खाने से ज्यादा शौचालय का उपयोग नहीं होगा और इससे पानी की बचत होगी.
पानी की मांग पर समर वेकेशन का ऐलान
बता दें, भोपाल से 60 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के कोठरी में स्थित वीआईटी कॉलेज में करीब 2000 हजार छात्रों ने पीने के पानी की मांग करते हुए विरोध शुरू कर दिया था. इस दौरान आधी रात को छात्र-छात्राएं वीआईटी कॉलेज के परिसर और सड़क़ों पर आकर नारेबाजी करने लगे.
छात्र-छात्राओं का यह प्रदर्शन रात 12 बजे से रात 3 तीन बजे तक चला. छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से घबराए कॉलेज प्रबंधन ने पानी की व्यवस्था करने के बजाए परीक्षाएं निरस्त कर समर वेकेशन की घोषणा कर दी और छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने घर जाएं.
कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर
अब वीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया, जिसे प्रत्येक छात्र-छात्रा के मेल पर भी भेजा है. जारी किए गए सर्कुलर में लिखा है कि हम सभी पिछले कुछ हफ्तों से अत्यधिक गर्म मौसम की स्थिति का अनुभव कर रहे हैं. कोठरी और उसके आसपास जलस्तर चिंताजनक रूप से नीचे चला गया है.
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि हमारे अपने संसाधन और हमसे जुड़े विक्रेता कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हम 24 घंटे सभी इमारतों में पानी के भंडारण की निगरानी कर रहे हैं .
छात्र-छात्राओं को दी गई ये सलाह
यहां पर भी हम सभी बिंदु पर पानी की कमी की निगरानी करते हैं, हम रात भर में अतिरिक्त पानी के टैंकरों से पानी की भरपाई कर रहे हैं. छात्र- छात्राओं को इस सर्कुलर में विशेष सलाह दी गई है. इसमें कई बातों का जिक्र किया गया है.
कृपया पानी का उपयोग सोच-समझकर करें...
1. कृपया अनावश्यक रूप से पानी न बहाएं.
2. कृपया अपने मित्र को उपरोक्त के बारे में शिक्षित करें.
3. कृपया तैलीय और मसालेदार भोजन से बचें, सभी कैटरर्स को निर्देश दिए गए हैं.
4. कृपया कुछ समय के लिए चिप्स आदि से बचें.
5. यदि आप पानी की आपूर्ति में थोड़ी कमी देखते हैं, ऐसे में यदि संभव हो तो कृपया शौचालयों को गंदा न करें.
6. कृपया ध्यान दें कि यदि पानी की आपूर्ति कम होगी, तो हाउसकीपिंग स्टाफ समय पर शौचालय साफ नहीं कर पाएगा.
7. कृपया घबराहट पैदा न करें और धैर्य रखें. जैसा कि मैंने कहा हम टैंकों में जल स्तर की लगातार निगरानी कर रहे हैं और जहां भी स्तर नीचे जा रहा है, हम उसका ध्यान रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर में 2 साल की बच्ची को ढाबे पर भूल आए मां-बाप, खाना खाकर चले गए घर, पुलिस की मदद से ऐसे मिली वापस