UP News: योगी सरकार के मंत्री के पति और पूर्व सांसद को खनन माफिया ने दी खुली धमकी, चिट्ठी वायरल
Kanpur News: यूपी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी को खनन माफिया ने धमकी दी. प्रतिभा शुक्ला के पति कॉल पर मिली धमकी से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है. अपनी ही सरकार में मंत्री के पति पुलिस और प्रशासन से मुकदमा लिखने और कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे है. उन्होंने कानपुर देहात के थानाध्यक्ष के नाम एक पत्र लिखकर मनोज यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
वहीं पूर्व सांसद का आरोप है कि जिला प्रशासन और पुलिस उनकी बात नहीं सुन रहे है. कानपुर देहात के डीएम पर भी पूर्व सांसद ने गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कुछ सुनते ही नहीं है. वह गुंडे और बदमाशों की पैरवी करते है. पूर्व सांसद ने पत्र जारी कर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए है, कुछ दिन पहले ही कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से नाराज वारसी ने एसपी के बंगले के बाहर जमीन पर बैठकर धरना दिया था.
पूर्व सांसद ने क्या लिखा लेटर में
अनिल शुक्ल वारसी ने अपने पत्र में लिखा कि अकबरपुर रनियॉ विधानसभा में मिट्टी चोरी और अवैध खनन का कार्य राज कॉरपोरेशन लिमिटेड, आर.सी.एल. कम्पाउण्ड, स्टेशन रोड मैनपुरी द्वारा जोरों पर किया जा रहा है.जिससे सड़के बटहा के रूप में तब्दील हो गई है. जिसकी शिकायत थाना शिवली, पुलिस अधीक्षक , कानपुर देहात, जिलाधिकारी ,कानपुर देहात तथा आयुक्त ,कानपुर मण्डल से मेरे द्वारा तथा मेरी पत्नी द्वारा दिया गया है. लेकिन 25 मई को 1 बजे राद कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज यादव का फोन आया और लगभग 5 मिनट बात हुई. मनोज यादव का कहना है कि मैं व्यापार करता हूं और तुम राजनीति करते हो,मुझे अपना कार्य करने दो, तुम अपना काम करो.
जब मैंने कहा कि तुम गरीब किसानों की जमीन बिना किसानों की सहमति से रात में खोद डाल रहे हो और सड़कों को बुरी तरह से तोड़ दे रहे हो, जिसे हमने पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री से बोलकर बनवाया है. मैंने यह भी कहा कि नियमानुसार कार्य करों मुझे कोई एतराज नहीं है.फिर उसने कहा कि व्यापार में की क्लु होते है. फिर मुझको धमकी देने लगे और कहने लगे कि मैंने भी बहुत नेतागिरी की है, पहले के कई मुख्यमंत्रियों तक मेरी पहुंच रही है. तुम्हें ठीक कर दूंगा, मैंने कहा कि जान से मारोगे क्या, मेरे ऐसे कई बार कहने पर उसने फोन काट दिया. मनोज यादव की धमकी के बाद से मेरा पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. मेरी पुलिस अधिकारियों से गुजारिश है कि मेरी प्राथमिकी दर्ज कर मनोज यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें: कानपुर में माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी, विदेशी पिस्टल और गोलियां बरामद, देखें तस्वीरें