Team Head Coach: 'मैं अपना जी-जान लगा दूंगा...', भारतीय कोच बनने के लिए बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज

Graeme Swann On Team India Head Coach: भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. इसके बाद टीम इंडिया को नए हेड कोच की दरकार है. राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच के लिए रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे नाम शामिल आए. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बात बनी नहीं. बहरहाल, इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर अपनी बात रखी है.

'अगर टीम इंडिया का हेड कोच बनने का मौका मिलता है तो नहीं छोडू़गां'

ग्रीम स्वान टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना अलग तरह का अनुभव होगा. दरअसल, ग्रीम स्वान नई दिल्ली में कार्यक्रम में बोल रहे थे. इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि अगर टीम इंडिया का हेड कोच बनने का मौका मिलता है तो मैं इस मौके को नहीं छोडू़गां. इसके अलावा ग्रीम स्वान ने एंडी फ्लावर पर अपनी बात रखी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में एंडी फ्लावर मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आए हैं.

'एंडी फ्लावर ने हमारी टीम को वर्ल्ड नंबर-1 बनाया'

ग्रीम स्वान कहते हैं कि ग्रीम स्वान के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा है, जब वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच थे. एंडी फ्लावर ने हमारी टीम को वर्ल्ड नंबर-1 बनाया. इसके अलावा मैं जितने कोचों के साथ खेला हूं, उन सबमें एंडी फ्लावर बेस्ट हैं. अगर एंडी फ्लावर टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यह भारत का सौभाग्य होगा.

ये भी पढ़ें-

ENG vs PAK: आयरलैंड के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने टेके घुटने, जोस बटलर की टीम ने आसानी से पीटा

USA vs BAN: मुस्ताफिजुर रहमान की बदौलत बांग्लादेश की बची इज्जत! तीसरे टी20 में अमेरिका को हराया