खत्म हुआ इंतजार! Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी आज से, 1 घंटे में हुई थी 50 हजार बुकिंग
Mahindra XUV 3XO Waiting Period: महिंद्रा की अन्य कारों की तरह ही XUV 3XO भी हिट साबित हुई है और यह अपने पिछले मॉडल XUV300 से कहीं ज्यादा पॉपुलर है. नई XUV 3XO की बुकिंग खुलने के 60 मिनट के भीतर 50,000 यूनिट्स की बुकिंग के आंकड़े को पार कर गई थी. अब चुनिंदा और सबसे पॉपुलर वेरिएंट के लिए लगभग 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. XUV 3XO की डिलीवरी आज से शुरू हो गई है और 10,000 से ज्यादा यूनिट पहले ही बन कर तैयार हो चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर मिड वेरिएंट का प्रोडक्शन किया जा रहा है.
ज्यादा बुकिंग है कारण
इस एसयूवी के लिए कंपनी की मासिक उत्पादन क्षमता 9,000 यूनिट है और इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में निश्चित रूप से इसके लिए वेटिंग पीरियड बढ़ने वाला है. इस एसयूवी के AX सीरीज के वेरिएंट ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, जिसमें AX5 सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑप्शन है, जबकि फुली लोडेड AX7 की भी अच्छी संख्या में बुकिंग हुई है.
इंजन और कीमत
ज्यादा पॉवरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन AX5 L के साथ आता है जो सबसे ज्यादा पावर देता है. AX7 के लिए भी वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है, क्योंकि इसकी डिलीवरी बाद में होगी. MX रेंज के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख से ऊपर जाती है. AX रेंज की कीमत 10.6 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 15.4 लाख रुपये तक जाती है.
फीचर्स
XUV 3XO के लॉन्च ने इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है और महत्वपूर्ण बात यह है कि XUV 3XO में एक डीजल इंजन भी है, जो बहुत पॉपुलर हो रहा है. महिंद्रा ने सभी वेरिएंट में ढेर सारे फीचर्स दिए हैं, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में सबसे ज्यादा चर्चित पैनोरमिक सनरूफ भी है, लेकिन ज्यादा आकर्षक कीमत के कारण खरीदार टॉप-एंड से एक ट्रिम लो वेरिएंट को ज्यादा खरीद रहे हैं. इसके अन्य फीचर्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, 7-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और बहुत सारे अन्य फीचर्स भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -