GQG Partners: अडानी पर भरोसा दिखाने का हुआ फायदा, इस इन्वेस्टर को अब तक हुई 170 फीसदी कमाई

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह जब मुश्किलों का सामना कर रहा था, उसे इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स से बड़ा सहारा मिला था. अडानी समूह पर भरोसा दिखाने का जीक्यूजी पार्टनर्स को भी बड़ा फायदा हुआ है. उसे अडानी के शेयरों में किए गए निवेश पर अब तक 170 फीसदी से ज्यादा कमाई हो चुकी है.

साल भर में मिला इतना बढ़िया रिटर्न

भारतीय मूल के निवेशक राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने पिछले साल मार्च से अक्टूबर 2023 के दौरान चरणों में अडानी के शेयरों में निवेश किया था. जीक्यूजी पार्टनर्स के द्वारा अडानी के शेयरों में किया गया कुल निवेश 38,500 करोड़ रुपये यानी 4.6 बिलियन डॉलर था. अभी जीक्यूजी पार्टनर्स के इस निवेश की वैल्यू बढ़कर 11.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इस तरह से जीक्यूजी पार्टनर्स को इस निवेश पर अब तक 172 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.

मार्च 2023 में किया पहला निवेश

जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह के शेयरों में सबसे पहले मार्च 2023 में 15,446 करोड़ रुपये (1.87 बिलियन डॉलर) का निवेश किया था. जीक्यूजी का शुरुआती निवेश अडानी समूह के चार शेयरों अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज में था. उसक बाद जीक्यूजी ने अडानी के शेयरों में जून 2023 में 11,350 करोड़ रुपये और अगस्त 2023 में 8,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

इस तरह से निवेश पर मिला रिटर्न

अभी अडानी समूह के 6 शेयरों में जीक्यूजी पार्टनर्स का एक्सपोजर है. जीक्यूजी पार्टनर्स के द्वारा अडानी पावर में अगस्त 2023 में किए गए 8,700 करोड़ रुपये के निवेश की वैल्यू बढ़कर 22,195 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज में 9,500 करोड़ रुपये का निवेश 22,109 करोड़ रुपये, अडानी ग्रीन में 7,450 करोड़ रुपये का निवेश बढ़कर 21,471 करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स में 5,300 करोड़ रुपये का निवेश 16,943 करोड़ रुपये, अडानी एनर्जी में 4,550 करोड़ रुपये का निवेश 8,401 करोड़ रुपये और अंबुजा सीमेंट में 3,024 करोड़ रुपये का निवेश बढ़कर 5,312 करोड़ रुपये हो चुका है.

इतनी हो गई कुल निवेश की वैल्यू

इस तरह देखें तो मार्च 2023 से अक्टूबर 2023 के दौरान जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह के 6 विभिन्न शेयरों में कुल मिलाकर 38,524 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया. अभी अडानी समूह के 6 शेयरों में जीक्यूजी पार्टनर्स के द्वारा किए गए निवेश की सम्मिलित वैल्यू बढ़कर 96,431 करोड़ रुपये हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं तान्या डुबाश, जिन्हें मिली गोदरेज की कई बड़ी कंपनियों की कमान?