Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा क्यों मनाया जाता है ? जून में कब है ये, जानें सही तारीख, स्नान का सबसे शुरू मुहूर्त
गंगा दशहरा पर गंगा स्नान से इन 10 पापों का हरण होता है - निषिद्ध हिंसा, परस्त्री गमन, बिना दी हुई वस्तु को ले लेना, कठोर वाणी, झोठ बोलना, चुगली करना, दूसरों के अहति के लिए बोलना, दूसरे के धन को लेने का विचार करना, मन से दूसरों का बुरा सोचना, व्यर्थ की बातों में दुराग्रह.