Lava Yuva 5G Phone Official Teaser Released Leak Details Specifications know here
Lava Yuva 5G Smartphone: भारत की स्मार्टफोन कंपनी लावा अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया फोन लावा युवा 5G फोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें यूजर्स को कम कीमत में कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं. लॉन्चिंग से पहले लावा ने अपने फोन का टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इससे फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है.
फोन का टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो शेयर किया गया है, लेकिन ये जानकारी नहीं दी गई है कि यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि 5G फोन आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
लावा ने शेयर किया फोन का टीजर वीडियो
एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लावा मोबाइल के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया गया है कि ‘#युवा 5जी – कमिंग सून!’ इसके साथ ही एक स्मार्टफोन का 14-सेकेंड का टीजर भी जारी किया है. हालांकि कंपनी ने इसके किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जारी किए गए वीडियो में इसके डिजाइन और कैमरा सेटअप का खुलासा कर दिया गया है.
फोन की पहले ही लीक हुई डिटेल्स
इससे पहले इस साल की शुरुआत में फोन की लीक इमेज सामने आई थी, जिससे यह बात कंफर्म हो गई थी कि लावा युवा 5जी फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जैसा कि आजकल मिड-रेंड स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. इस फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. इसके अलावा कंपनी का यह पहला फोन होगा, जिसका कैमरा एआई सपोर्ट के साथ आएगा.
लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट दिया जा सकता है, जो फोन के प्रोसेसर को रन करेगा. इसके अलावा इस फोन में 6GB RAM, Android 13 पर बेस्ड ओएस, 16MP फ्रंट कैमरा, और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन को कंपनी 10,000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
साउंड ऐसा कि दीवाना बना दे! POCO ने सिर्फ इतनी कीमत में लॉन्च किया अपना जबरदस्त पैड