साउंड ऐसा कि दीवाना बना दे! POCO ने सिर्फ इतनी कीमत में लॉन्च किया अपना जबरदस्त पैड
Poco First Tablet Launched: पोको फैन्स को कंपनी के पहले पैड का काफी टाइम से इंतजार था, जिसके बाद अब फाइनली इसे लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे अपने दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है. पोको टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग बताया जा रहा है. इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस टैब में 10,000mAh की बैटरी दी गई है.
कितनी कीमत में लॉन्च हुआ पैड
पोको के इस पैड के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 329 डॉलर (लगभग 27,400 रुपये) है, लेकिन अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे 299 डॉलर (लगभग 24,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है. इस पैड में आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलने वाले हैं, जिनमें ब्लू और ग्रे कलर शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ एसेसरीज को भी लिस्ट किया है.
पोको टैबलेट के क्या हैं फीचर्स
अब पोको टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करते हैं. इस पैड में आपको 12.1-इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल मौजूद है. इसके साथ ही डिस्प्ले 2,560 x 1,600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है. टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है.
टैबलेट की लॉन्चिंग से पहले टिप्स्टर कैस्पर स्कर्जिपेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कई बातें सामने आई थी. पोस्ट में बताया गया था कि पोको टैबलेट ग्लोबल बाजार में पोको पैड के रूप में लॉन्च किया जायेगा. इसके साथ ही ये भी बताया गया था कि पोको पैड एक रीब्रांडेड रेडमी पैड प्रो हो सकता है. इसमें 12.1 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले आने की उम्मीद है, जो कि 2.5K रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देता है.
यह भी पढ़ें:-
Jio Cinema ने उड़ाई Netflix और Amazon Prime जैसे OTT ऐप्स की नींद, अब ₹29 से भी कम मिलेगा प्रीमियम प्लान