Cylone Remal Live: बंगाल में आज टकराएगा 'रेमल' तूफान, एयरपोर्ट बंद, समुद्र में जाने की मनाही, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Cyclone Remal Live: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान 'रेमल' में तब्दील हो गई है. तूफान के रविवार (26 मई) आधी रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका जताई गई है. चक्रवाती तूफान को देखते हुए रविवार से कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने पाए.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से भारी बारिश भी होने वाली है. इस दौरान हवा की रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा से लेकर 120 किमी प्रतिघंटा तक जा सकती है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार 135 किमी प्रतिघंटा रफ्तार होने की भी आशंका जताई गई है. यही वजह है कि ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल तक के मछुआरों को कहा गया है कि वे रविवार को समुद्र में नहीं जाएं.
मौसम विभाग ने बताया है कि रेमल तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ने वाला है. इसकी वजह ये है कि तूफान की टक्कर यहां के सागर द्वीप से होने वाली है. हालांकि, तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल, तटीय बांग्लादेश, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश होने वाली है. इस दौरान लोगों को तेज हवाओं का भी सामना करना पड़ेगा. समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह मिली है.
पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. लोगों को निचले इलाकों से भी बाहर किया जा रहा है. तूफान पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उसकी हर एक एक्टिविटी मॉनिटर हो रही है. एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में लोगों की मदद की जा सके. लोगों को भी बेवजह समुद्र तट की ओर नहीं जाने की सलाह मिली है.
चक्रवाती तूफान रेमल से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें:-