Video: यहां गाड़ी से नहीं, भैंस पर गश्त करती है पुलिस... अनोखी है इस द्वीप से जुड़ी भैंसों की कहानी
Trending Video: आपने पुलिस को कई जगहों पर कार में, घोड़ों पर, बाइक पर पेट्रोलिंग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी पुलिस को भैंस पर पेट्रोलिंग करते हुए देखा? आप कहेंगे कि पुलिस कब से भैंस पर आने लगी. ब्राजील के उत्तरी हिस्से में मराजो द्वीप है. यहां अमेजन नदी अटलांटिक महासागर से मिलती है. यह द्वीप लगभग स्विट्जरलैंड के आकार का है. और यहां की पुलिस गश्त करने के लिए अनोखी व्यवस्था का इस्तेमाल करती है. जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
इंसान से ज्यादा भैंसे हैं इस द्वीप पर
यहां की पुलिस गश्त करने के लिए गाड़ी या घोड़ों का नहीं बल्कि एशियाई भैंसों का इस्तेमाल करती है. एशियाई भैंस भारत और दक्षिण पूर्व में पाया जाने वाला एक जानवर है.इन भैंसों के मराजो द्वीप तक पहुंचने की कहानी भी रहस्यमयी है. कुछ लोगों का मानना है कि ये तट पर एक जहाज के मलबे से तैरते हुए यहां तक आई, तो कुछ का कहना है कि इन्हें फ्रेंच गुयाना से भागने वाले कैदी लेकर आए थे.
ये भैंसें मराजो की उष्णकटिबंधीय जलवायु में खूब पली बढ़ी हैं, जिनकी संख्या अब लगभग 5 लाख है. जबकि द्वीप पर कुल मानव आबादी 4 लाख 40 हजार के करीब है.भैंसो पर गश्त करने का एक कारण इनकी आबादी ज्यादा होने से भी है. यहां ये भैंसे खूब पाई जाती है, और यहां के लोग इनका जमकर फायदा उठाते हैं.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को THE MALAYSIAN INSIGHT नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.तो कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चलो अच्छा है भैंसों का कुछ अच्छा इस्तेमाल तो हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा...भैंस पर तो यमराज आते हैं, पुलिस कब से आने लगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये क्या नई चीज देख रहा हूं, मुझे तो हैरानी हो रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती बाइक पर एक दूसरे से लिपटे लैला-मजनू का उतरा भूत, पुलिस के आगे कान पकड़कर मांगी माफी